शोबिज से दूर एक्ट्रेस-डूबा करियर, हीरोइन बनने में हुईं नाकामयाब, बोली- इंडस्ट्री में...

13 April 2024

फोटो- डेजी शाह

फिल्म 'जय हो' में सलमान खान संग डेब्यू करने वालीं डेजी शाह काफी समय से पर्दे से गायब नजर आ रही हैं. हालांकि, बीते साल इन्हें रियलिटी शो में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से ये कहीं नहीं दिख रहीं.

डेजी ने कही ये बात

न तो बॉलीवुड पार्टीज का ये हिस्सा बनी नजर आती हैं और न ही खान परिवार के किसी भी सेलिब्रेशन में ये दिखती हैं. पर्दे से भी ये काफी समय से दूर हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में डेजी ने बताया कि जब इंडस्ट्री में कोई हीरोइन आपसे बेहतर करती है तो उसको देखकर लगता है कि वो आगे निकल गई और आप वहीं रह गए. 

"आप सोचने लगते हो कि मेरा क्यों नहीं हो रहा है यार. मैं भी काफी अपसेट हुई थी. लेकिन फिर मैंने खुद को समझाया और आगे बढ़ने का सोचा."

"अभी नहीं, बल्कि काफी समय पहले मुझे रिएलाइज हुआ कि जिंदगी की भाग-दौड़ में जिंदगी के चीजों की चेज में हम खुद को भूल चुके हैं. दुख की बात है कि आप खुद को नहीं जानते हो, खुद के साथ समय नहीं बिताना चाहते हो."

"मुझे लगता है कि आपको रिश्ता खुद के साथ सबसे पहले स्ट्रॉन्ग होना चाहिए. मैंने ये चीज कुछ सालों में सीखी है. इस रैट रेस में मैं खुद को भूल चुकी थी."

"हम एक्टर्स के बीच में काफी कॉम्पिटीशन हो जाता है और हम खुद की वैल्यू भूल जाते हैं. आप भूल जाते हो कि आपकी क्या जर्नी रही है. कोई आपसे चार कदम आगे निकल जाए तो आप उसपर फोकस करने लगते हो. ये गलत है. आप पहले खुद को बेहतर करो."

बता दें कि डेजी शाह कुछ ब्रैंड्स को एंडॉर्स करती हैं, लेकिन अभी तो स्क्रीन पर ये कहीं नजर नहीं आ रहीं. न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और न ही वेब सीरीज में.