18 Aug 2025
Photo: Instagram @zareenkhan
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान 38 साल की हैं. मगर एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं रचाई है. वो सिंगल लाइफ जी रही हैं.
Photo: Instagram @zareenkhan
'फिल्मीज्ञान' संग लेटेस्ट इंटरव्यू में जरीन खान ने बताया कि वो शादी नहीं करना चाहतीं. एक्ट्रेस ने अपने इस फैसले की वजह भी बताई.
Photo: Instagram @zareenkhan
शादी पर एक्ट्रेस बोलीं- मैंने जब कहा था कि मैं शादी में यकीन नहीं करती हूं, तो इसका ये मतलब नहीं है कि मजे-मस्ती करनी है. मैंने उस इंटेंशन से नहीं बोला था.
Photo: Instagram @zareenkhan
'मेरा मानना है कि जिंदगी में कंपेनियन होने के लिए आपको शादी के ठप्पे की जरूरत नहीं है.'
Photo: Instagram @zareenkhan
'अगर दो लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि आपको शादी ही करनी है, क्योंकि अभी के जमाने में तो वैसे ही 3-6 से हफ्ते में शादियां टूट रही हैं.'
Photo: Instagram @zareenkhan
'मेरे लिए शादी एक बहुत ही पवित्र इंस्टीट्यूशन है. लेकिन इसको कई लोग इंसल्ट कर रहे हैं, इसलिए मैं उसका हिस्सा नहीं बनना चाहती.'
Photo: Instagram @zareenkhan
जरीन खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
Photo: Instagram @zareenkhan
इसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल-2', 'हेट स्टोरी 3', 'वजह तुम हो' जैसी फिल्में कीं. हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा कमाल नहीं रहा.
Photo: Instagram @zareenkhan