20 Aug 2025
PHOTO: Screengrab
सलमान खान वो सुपरस्टार हैं, जो अपनी फिल्मों से कई नई चेहरों को इंडस्ट्री में लॉन्च कर चुके हैं. इनमें से कुछ का करियर बना, तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.
PHOTO: Screengrab
2010 में उन्होंने जरीन खान को फिल्म 'वीर' में काम करने का मौका दिया था. लेकिन पहली फिल्म के बाद जरीन इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं.
PHOTO: Screengrab
वहीं अब एक्ट्रेस पवन सिंह के साथ काम करके करियर को दूसरा मौका दे रही हैं. असल में जरीन खान और पवन सिंह का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.
PHOTO: Screengrab
गाने का टाइटल 'प्यार में हैं हम' है. म्यूजिक वीडियो में जरीन भोजपुरी स्टार पवन सिंह के प्यार में खोई दिख रही हैं. गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक है.
PHOTO: Screengrab
'प्यार में हैं' हम गाने को पवन सिंह और पायल देव ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स और एक्टर्स की एक्टिंग दोनों जबरदस्त है.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह और जरीन खान की जोड़ी फैन्स के लिए सरप्राइज है. क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक दिन स्क्रीन पर जरीन खान और पवन सिंह का रोमांस देखने को मिलेगा.
Video: Instagram @zareenkhan
15 साल पहले जरीन, सलमान खान संग काम करके चर्चा में आई थीं. वहीं अब उनके और पवन सिंह के गाने के चर्चे हैं. देखना होगा कि गाने से उनके करियर को कितना फायदा मिलता है.
PHOTO: Screengrab