8 June 2025
Credit: Instagram
साउथ सिनेमा की सेंसेशनल एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अब तलाक के दर्द से बाहर आ चुकी हैं. समांथा अब खुलकर अपनी जिंदगी जी रही हैं.
एक्ट्रेस इन दिनों वेकेशन पर हैं. वेकेशन से एक्ट्रेस अपनी सुपर सिजलिंग और ग्लैमरस फोटोज शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं.
अब समांथा ने बिकिनी में अपनी कुछ किलर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.
फोटोज में समांथा ब्लैक बिकिनी पहने पूल में चिल करती नजर आईं. ब्लैक सनग्लासेस लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. ओपन हेयर में वो सुपर गॉर्जियस लगीं.
समांथा ने अपने डेजर्ट आउटिंग की भी झलक फैंस को दिखाई. वो हर पल को एन्जॉय करती हुई दिखाई दीं.
समांथा के वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस उन्हें फायर, ब्यूटीफुल बता रहे हैं. कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया.
बता दें कि समांथा ने 2017 में नागा चैतन्य से शादी रचाई थी. मगर 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया था.
तलाक के बाद अब समांथा को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो शादीशुदा डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. मगर समांथा ने डेटिंग की खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है.
वहीं, समांथा के वेकेशन फोटोज देखने के बाद कई फैंस का ये भी मानना है कि एक्ट्रेस रूमर्ड बॉयफ्रेंड राज निदिमोरु के साथ हैं. अब सच क्या है ये तो वही बता सकती हैं.