शादी के 2 साल बाद हुआ तलाक, 38 की उम्र में दोबारा दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस? बोली- मेंटली...

20 May 2025

Credit: Instagram 

सई ताम्हणकर हिंदी और मराठी फिल्मों की जाना-मानी अदाकारा हैं. वो उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो बेबाक होकर अपनी बात रखना जानती हैं. 

दोबारा दुल्हन बनेंगी सई?

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने शादी और बच्चे पर भी रिएक्ट किया है. 

एक्ट्रेस से पूछा गया कि शादी और बच्चे को लेकर उनका क्या ख्याल है? क्या शादी-बच्चों को लेकर उन पर सोसायटी का प्रेशर है? 

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे मेरी मां शादी के लिए पूछती है. पर अभी मैं मेंटली सेटल हूं.' 

'मैं समाज का प्रेशर नहीं लेती हूं. लंबे समय बाद मैंने खुद में खुश रहना सीखा है. अब मैं अपनी कंपनी एंजॉय करती हूं.'

'हाल ही में मैंने खुद को जाना है, तो फिलहाल मैं अपने आप में खुश हूं. बाकी आगे जो होगा देखा जाएगा.'

सई की बात करें, तो 2013 में उन्होंने विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट अमय गोसावी से शादी रचाई थी. पर शादी के दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.