30 JULY 2025
Photo: Instagram @banerjeepuja
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. उन्होंने अपनी पहली शादी में काफी दुख दर्द झेले थे.
Photo: Instagram @banerjeepuja
दरअसल, पूजा ने साल 2004 में Arunoy Chakraborty संग लव मैरिज की थी. लेकिन शादी की रात ही पति के बदले तेवर देख उन्हें एहसास हुआ था कि उनसे गलती हो गई है.
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा ने फिर 2013 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर कुणाल वर्मा संग 2020 में दूसरी शादी की थी.
Photo: Instagram @banerjeepuja
अब सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कुणाल ने पूजा संग अपने रिश्ते पर बात की है. दरअसल, कुणाल से पूछा गया कि जब वो पूजा संग रिलेशनशिप में थे तो क्या उस वक्त वो किसी ओर के प्रति अट्रैक्टेड थे?
Photo: Instagram @banerjeepuja
इसपर कुणाल ने हामी भरी. उन्होंने कहा- थोड़ा बहुत था. मगर मैंने अफेयर नहीं चलाया था. सिर्फ अट्रैक्टेड था.
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा से फिर पूछा गया कि क्या उन्हें मालूम था कि उनका पार्टनर दूसरी लड़कियों के प्रति अट्रैक्टेड है? इसपर पूजा बोलीं- उस वक्त मुझे नहीं पता था. मगर बाद में पता चलता था.
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा से आगे पूछा गया कि पता लगने पर वो क्या करती थीं? एक्ट्रेस बोलीं- मैं तो कुछ नहीं करती थी. मगर कुणाल बोले- मैं बताता हूं, जिस क्लब में मैं जाता था, हर क्लब के लोग पूजा के दोस्त थे. क्लब से मेरी फोटो पूजा के पास चली जाती थी.
Photo: Instagram @banerjeepuja
पूजा बोलीं- सारे क्लब के लोग मेरे दोस्त थे. मुझे तुरंत खबर आ जाती थी कि कुणाल कहां और किसके साथ जा रहे हैं. जैसे ही कुणाल किसी जगह पर एंटर करते थे, मुझे तभी पता चल जाता था.
Photo: Instagram @banerjeepuja
'मगर फिर दो दिन बाद कुणाल मेरे पास ही वापस आ जाते थे तो मैं क्या ही करती?' बता दें कि कुछ सालों की डेटिंग के बाद कुणाल और पूजा ने 2020 में शादी कर ली थी. कपल का एक बेटा भी है.
Photo: Instagram @kunalrverma