Prateik 2ITG 1738399656191

सालों से GF संग लिवइन में एक्टर, करने जा रहा दूसरी शादी, तलाक के 2 साल बाद फिर बसाएगा घर!

AT SVG latest 1

1 Feb 2025

Credit: Instagram

Prateik 18ITG 1738399646543

एक्टर प्रतीक बब्बर के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. प्रतीक दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी कर रहे हैं. 

दूसरी शादी कर रहा एक्टर

Prateik 19ITG 1738399648316

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लव बर्ड्स प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने शादी के लिए साल का मोस्ट रोमांटिक दिन चुना है. जी हां, दोनों 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन शादी रचाकर पति-पत्नी बनेंगे. 

Prateik 10ITG 1738399629153

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि लव बर्ड्स की शादी काफी प्राइवेट तरीके से होगी. प्रतीक अपने बांद्रा वाले घर में ही सात फेरे लेंगे, जिसमें सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

Prateik 13ITG 1738399635191

बता दें कि कपल ने 2 साल पहले सगाई की थी. अब दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हालांकि, कपल ने अभी अपनी शादी को कंफर्म नहीं किया है.

Prateik 5ITG 1738399619076

बता दें कि प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी से ये दूसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी 2019 में सान्या सागर से हुई थी. मगर 4 साल बाद 2023 में दोनों का तलाक हो गया था. 

Prateik 16ITG 1738399642155

तलाक के बाद प्रतीक बब्बर को प्रिया बनर्जी में नया प्यार मिला. दोनों कई सालों से लिवइन में रह रहे हैं और अब शादी करके एक होने जा रहे हैं. 

Prateik 20ITG 1738399651882

बता दें कि प्रतीक बब्बर एक्टर राज बब्बर के बेटे हैं. वो 'जाने तू... या जाने ना' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.