लॉलीवुड एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर गुडन्यूज सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं 38 साल की माहिरा दूसरी शादी करने जा रही हैं. बॉयफ्रेंड संग माहिरा सितंबर 2023 में निकाह करेंगी.
दूसरी शादी करेंगी माहिरा!
उनके बॉयफ्रेंड का नाम सलीम करीम है. काफी समय से वो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल साथ में काफी खुश है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिरा की वेडिंग सेरेमनी प्राइवेट होगी. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल होंगे.
पंजाब के हिल स्टेशन पर शादी का फंक्शन रखा जाएगा. शादी की खबरों पर अभी तक माहिरा खान की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
सलीम करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैसा (Simpaisa) के सीईओ हैं. ये कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिलिंग कंपनी है. सलीम एंटरप्रन्योर होने के साथ डीजे भी हैं.
2019 में माहिरा और सलीम की सगाई की खबरें आई थीं. दोनों की तस्वीरें वायरल हुई थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने एंगेजमेंट न्यूज को कभी कंफर्म नहीं किया.
माहिरा पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनके प्रोजेक्ट्स हमसफर, बोल, सदके तुम्हारे, बिन रोए और सुपरस्टार, द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट, हम कहां के सच्चे थे में उनके काम को काफी पसंद किया गया.
एक्ट्रेस ने 2006 में बतौर वीजे अपना करियर शुरू किया था. 2011 में मूवी बोल से फिल्म डेब्यू किया था. फिल्म रईस उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी.
माहिरा एक्ट्रेस होने के साथ सक्सेसफुल एंटरप्रन्योर भी हैं. वो फैशन पोर्टल, क्लोदिंग ब्रांड और प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं.
एक्ट्रेस सिंगल पेरेंट हैं. 2007 में अली असकरी से उनकी शादी हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो माहिरा के पिता इस शादी के खिलाफ थे.
2009 में उनका बेटा अजलान हुआ. लेकिन माहिरा की ये शादी लंबी नहीं चली. 2015 में उनका तलाक हो गया था.