टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी शादी के 7 साल बाद मां बनने वाली हैं? ये न्यूज सोशल मीडिया पर फैली हुई है. पर इसकी सच्चाई क्या है, जानते हैं.
दिव्यांका के पति विवेक दहिया ने पत्नी की प्रेग्नेंसी न्यूज पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया है.
इंडिया टुडे से बातचीत में विवेक दहिया ने कहा कि अभी के लिए कोई गुडन्यूज नहीं है. लेकिन जब भी ऐसा कुछ होगा फैंस से शेयर किया जाएगा.
विवेक ने कहा- मुझे नहीं पता बार-बार ऐसी न्यूज क्यों आती हैं. कई दफा ऐसी न्यूज इंटरनेट पर सर्कुलेट हुई हैं.
लेकिन नहीं, हम प्रेग्नेंट नहीं हैं. जब कभी कोई गुडन्यूज होगी, हम फैंस को मैसेज करके बताएंगे.
दिव्यांका की प्रेग्नेंसी की अफवाह उनके हालिया एयरपोर्ट लुक के बाद होने लगी. कपल एक-दूजे का हाथ थामे दिखा था.
दिव्यांका और विवेक की शादी 2016 में हुई थी. कपल की मुलाकात सीरियल ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी.
सेट से शुरू हुई ये लव स्टोरी शादी में बदली. दिव्यांका और विवेक टीवी वर्ल्ड के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं.
दोनों की साथ में केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन ही नहीं ऑफस्क्रीन भी पसंद की गई है. फैंस को उनके 2 से तीन होने का इंतजार है.
देखना होगा कपल की फेक प्रेग्नेंसी की न्यूज कब जाकर रियलिटी में तब्दील होती है.