तलाकशुदा एक्ट्रेस ने 11 साल बड़े 'बाबा' से रचाई थी दूसरी शादी, बेटी ने दी गुडन्यूज, फैमिली में जश्न

31 July 2025

PHOTO: Instagram@divyasreedhar24

साउथ टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले साल एक्ट्रेस ने 11 साल बड़े 'बाबा' क्रिस वेणुगोपाल से दूसरी शादी की थी.

क्यों चर्चा में दिव्या श्रीधर?

PHOTO: Instagram@divyasreedhar24

क्रिस वेणुगोपाल पेशे से एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. दिव्या की पहली शादी सीक्रेट थी, जिससे उन्हें एक बेटी माया है.

PHOTO: Instagram@divyasreedhar24

एक्ट्रेस ने जब क्रिस वेणुगोपाल संग शादी करने का फैसला किया, तो उनकी बेटी माया उनके साथ खड़ी रही. क्रिस के रूप में दिव्या को हमसफर मिला, तो वहीं उनकी बेटी को पिता.

PHOTO: Instagram@divyasreedhar24

एक्ट्रेस की बेटी 18 साल की हो गई है, जिसने जिंदगी के नए पड़ाव पर कदम रखा है. दिव्या की बेटी ने मैनेजमैंट और एविएशन में हायर एजुकेशन की शुरुआत की है.

PHOTO: Instagram@divyasreedhar24

बेटी की जिंदगी के खास दिन पर दिव्या और क्रिस उसे कॉलेज छोड़ने के लिए गए. यहां तक कि खास मोमेंट को उन्होंने अपने कैमरे में भी कैद किया.  

PHOTO: Instagram@divyasreedhar24

प्यारी सी फोटो के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा. वो लिखते हैं कि 'माया के भविष्य के कदमों के लिए सभी की दुआएं चाहिए.'

PHOTO: Instagram@divyasreedhar24

दिव्या, माया और क्रिस एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. इनके चाहने वाले भी इनके लिए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

PHOTO: Instagram@divyasreedhar24