बेबीमून पर दीपिका, पति रणवीर संग समंदर किनारे किया चिल, फोटो में छिपाया बेबी बंप

14 APRIL 2024

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं. सितंबर में उनकी डिलीवरी होगी. कपल पहले बच्चे को लेकर एक्साइटेड है.

मां बनने वाली हैं दीपिका

एक्ट्रेस फिलहाल प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. वो बेबीमून पर हैं, इसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है.

दीपिका ने इंस्टा पर अपने बैक की सन किस्ड फोटो शेयर की है. ग्रे टैंक टॉप और व्हाइट बैग में वो नजर आईं.

एक्ट्रेस का बैक साइड से हल्का सा चेहरा दिखता है. जिसमें वो पोज देते हुए मुस्कुराती नजर आती हैं.

हाईबन और नो मेकअप लुक में दीपिका दिखीं. उनकी बैक पर टैनिंग साफ देखी जा सकती है.

ये फोटो उनके पति रणवीर सिंह ने ली है. कैप्शन में दीपिका ने सन और समंदर का इमोजी बनाया है.

एक्ट्रेस फिलहाल प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. वो बेबीमून पर हैं, इसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है.

कपल ने ये हॉलीडे काफी एंजॉय किया है. तभी तो रणवीर कमेंट कर लिखते हैं कि वो स्लो लाइफ में वापस जाना चाहते हैं.

दीपिका की फोटो देख फैंस उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की सराहना कर रहे हैं. वहीं कई चाहते हैं एक्ट्रेस बेबी बंप दिखाए.

दीपिका-रणवीर शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. फैंस कपल के घर किलकारी गूंजने के इंतजार में हैं.