13 Apr 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक किसीने बताया नहीं का दूसरा सीजन लेकर हाजिर हो चुकी हैं.
पॉडकास्ट के दूसरे एपिसोड में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी उनकी मेहमान बनकर आईं.
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों ही एक्ट्रेस मदरहुड पर बात करती नजर आ रही हैं.
रुबीना ने देबिना से पूछा उसका वक्त आपका क्या रिएक्शन था जब आपको पता चला कि 6 महीने के अंदर आप फिर से मां बनने वाली हैं.
देबिना कहती हैं कि मैं इमोशनल हो रही हूं. जब मैं दिविशा को देखती हूं, तो लगता है कि इस दिल में बहुत सारी जगह है.
बेटी के बारे में बात करते हुए देबिना इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.
बता दें कि 3 अप्रैल 2022 में देबिना और गुरमीत चौधरी ने अपनी पहली बेटी का वेलकम किया. 2022 में 11 नवंबर को देबिना और गुरमीत के घर दूसरी बार नन्ही परी आई.
देबिना की बड़ी बेटी का नाम लियाना और छोटी का दिविशा है. वहीं रुबीना ने कहा कि दो बेटियों को एक साथ हैंडल करना मुश्किल है.
उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा हुआ है जब वो बेटियों को संभालते हुए रात में रो पड़ी हैं.