26 Apr 2025
Credit: Instagram
मराठी और हिंदी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने रिश्ते में मिले धोखे पर बात की है.
एक्ट्रेस ने बताया कि रिलेशनशिप में उन्हें भी धोखा मिल चुका है. एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत ही छोटी उम्र में उन्होंने रिश्तों को लेकर बहुत कुछ सीख लिया था.
Credit: Credit name
Hauterrfly संग बातचीत में सई बोलीं- मुझे लगता है कि बहुत कम उम्र में ही मैंने बहुत खराब रिलेशनशिप देख लिया है और उसी से मैं बहुत सीखी हूं.
Credit: Credit name
मुझे ये भी लगता है कि एक इंसान के साथ जिंदगी गुजारना थोड़ा मुश्किल है. मतलब फिर खुलके चीजें करें. आप फिर इतना साहस रखें और अपने पार्टनर को बताएं कि मैंने यह किया है.
Credit: Credit name
सई ने कहा कि अगर चीजें सुलाझाईं नहीं जातीं तो फिर वो हर लड़ाई में निकलती हैं. चीजें सुलझाने पर फिर महिलाएं अतीत की चीजें लड़ाई में नहीं दोहराएंगी.
Credit: Credit name
सई ने आगे कहा कि महिलाओं की आदत होती है कि जब किसी रिश्ते में लड़ाई होती है तो वो अतीत को खंगालने लगती हैं. उन्होंने भी ऐसा किया है.
Credit: Credit name
साई ने यह भी बताया कि जब कोई किसी रिश्ते में आता है तो एक तरह की बेचैनी हमेशा बनी रहती है और यह बेचैनी खत्म नहीं होती.
Credit: Credit name
सई ताम्हणकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका पति संग तलाक हो चुका है. सई ने साल 2013 में एक विजुअल इफेक्ट आर्टिस्ट अमेय गोसावी से शादी रचाई थी.
Credit: Credit name
लेकिन 2 साल बाद 2015 में ही दोनों अलग हो गए थे. हालांकि, सई ने ये क्लियर नहीं किया कि उन्हें धोखा शादी में मिला है या फिर लव रिलेशनशिप में.
Credit: Credit name