बेटी की मां बनकर डरीं ऋचा चड्ढा, बोलीं- मुझे बंदूक खरीदनी होगी क्योंकि...

23 July 2025

Photo: Instagram @therichachadha

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों मदरहुड जर्नी एन्जॉय कर रही हैं. पिछले साल जुलाई में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था. 

मां बनने पर घबराई थी एक्ट्रेस

Photo: Instagram @therichachadha

लाडली संग वो अपने हर पल को यादगार बना रही हैं. वो काफी खुश हैं. मगर मां बनने से पहले उन्हें काफी डर भी लग रहा था, जिसका उन्होंने अब खुलासा किया है. 

Photo: Instagram @therichachadha

ऋचा चड्ढा ने लिली सिंह संग बातचीत में मां बनने के एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने कहा कि मां बनने से पहले वो काफी डरी हुई थीं, क्योंकि दुनिया की स्थिति तेजी से बदल रही है, साथ ही मां बनने के बाद कई बदलावों का सामना करना पड़ता है. 

Photo: Instagram @therichachadha

एक्ट्रेस बोलीं- मैं थोड़ा डरी हुई थी, क्योंकि दुनिया में बहुत बेहूदा चीजें हो रही हैं. तेजी से क्लाइमेट चेंज हो रहा है, मार-काट हो रही है. मैं सोच रही थी कि क्या बच्चा करना अच्छा आइडिया है?

Photo: Instagram @therichachadha

'बच्चे के बाद आपका लाइफस्टाइल रातोरात पूरी तरह बदल जाता है. बच्चे की केयर करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है.'

Photo: Instagram @therichachadha

ऋचा चड्ढा ने कहा कि पहले 6 महीनों तक बच्चे को फीड कराना सिर्फ एक मां की जिम्मेदारी होती है. ये एक बड़ा चैलेंज है. ऋचा ने इसे एक बड़ी कमिटमेंट बताया.

Photo: Instagram @therichachadha

ऋचा बोलीं- शुरुआत में मुझे काफी डर लग रहा था. मुझे लग रहा था कि क्या मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई है?

Photo: Instagram @therichachadha

हालांकि, ऋचा ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वो बेटी की मां बनी हैं, तब उनकी एंग्जाइटी पावर में बदल गई थी.

Photo: Instagram @therichachadha

ऋचा ने मजाकिया अंदाज में अपनी बेटी की सेफ्टी पर रखकर कहा- हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी. लेकिन बाद में मैंने सोचा- नहीं...हम उसे स्ट्रॉन्ग बनाएंगे. 

Photo: Instagram @therichachadha