दांव पर लगाया करियर, एक्ट्रेस ने सालों बाद छोड़ी TV इंडस्ट्री! छलका दर्द, बोली- यहां कोई...

25 June 2025

Credit: Instagram

नायरा बनर्जी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें 'पिश्चाचिनी' और 'नागिन' जैसे सीरियल्स के लिए जाना जाता है. 

एक्ट्रेस ने छोड़ा टीवी?

नायरा 'बिग बॉस 18' में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, बिग बॉस के बाद नायरा टीवी पर किसी प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दीं. अब नायरा ने खुद टीवी से ब्रेक लेने पर चुप्पी तोड़ी है. 

Zoom संग बातचीत में नायरा ने टीवी से दूरी बनाने पर कहा- हां, मैंने टीवी से काफी टाइम से दूरी बनाई हुई है. मैं अलग-अलग तरह के रोल्स करना चाहती हूं. 

'पिश्चाचिनी' शो करने के बाद 90% सुपरनेचुरल शोज मुझे ही ऑफर हुए हैं. लेकिन मैं ये करना नहीं चाहती थी. मैं बैक-टू-बैक एक जैसे शोज नहीं करना चाहती, क्योंकि टीवी पर बहुत जल्दी स्टोरियोटाइप हो जाते हैं. 

'मैं एक एक्टर हूं और मुझे अपने रोल्स एक्सप्लोर करना पसंद है. यही वजह है कि मैंने टीवी से दूरी बनाई हुई है.'

नायरा ने ये भी बताया कि टीवी शोज के लिए मेकर्स अब लीड एक्ट्रेस को सही फीस नहीं दे रहे हैं. नायरा बोलीं- डेली सोप की मार्केट में गिरावट आई है. मेकर्स लीड स्टार्स को उतनी फीस नहीं दे रहे हैं, जिसके वो हकदार हैं. मैं ये भी चाहती हूं कि शूटिंग की लोकेशन्स मेरी सुविधा के अनुसार रखी जाएं. 

'बजट मेरी पसंद के मुताबिक होना चाहिए. मैं अपनी सुविधा के हिसाब से काम करना चाहती हूं. हालांकि, दो तरह के रोल्स मुझे बहुत आसानी से मिल जाते हैं. एक सुपरनेचुरल शो में एक सुंदर लड़की या रानी राजकुमारी का लीड रोल. ' 

इस तरह के शो के लिए बजट ज्यादा होना चाहिए और मुझे ज्यादातर इसी तरह के शोज के लिए अप्रोच किया जाता है. 

नायरा ने ये भी कहा कि वो अब टीवी भी नहीं देखती हैं, क्योंकि उन्हें टीवी का कंटेंट ज्यादा एक्साइटिंग नहीं लगता है. हर शो की तकरीबन एक जैसी ही कहानी होती है.