38 साल के एक्टर ने की दूसरी शादी, पर परिवार को नहीं किया इनवाइट, भाई ने कसा तंज- मेरे डॉगी की भी...

15 FEB 2025

Credit: Instagram

राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपनी लेडी लव प्रिया बनर्जी से शादी कर ली है. प्रतीक की ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी से सालों पहले उनका तलाक हो गया था. 

शादी पर भाई ने किया रिएक्ट

मगर दूसरी शादी में प्रतीक ने अपने घरवालों को इनवाइट नहीं किया. ऐसे में प्रतीक के सौतेले भाई और एक्टर आर्य बब्बर ने उनपर निशाना साधा है. 

प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी के फोटोज और वीडियोज सामने आते ही भाई आर्य बब्बर ने परिवार को लेकर एक रोस्ट वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. 

भाई प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर आर्य बब्बर ने निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने परिवारवालों की दूसरी शादी पर भी तंज कसा. 

आर्य बब्बर ने कहा- पापा ने 2-2 शादियां कीं. अब मेरा भाई 2-2 शादियां कर रहा है, यहां तक की मेरा जो डॉगी है हैप्पी, उसकी भी 2-2- गर्लफ्रेंड्स हैं. 

अब मैं भी करूं तब, पर क्या है न कि दूसरी शादी करने में प्रॉब्लम नहीं है, करो यार. लेकिन तलाक की कॉम्प्लीकेशन्स का सामना करने के लिए मैं बहुत आलसी हूं. 

आर्य बब्बर यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता ने उन्हें दो माएं दीं. उन्होंने हमेशा ज्यादा प्यार देने में यकीन रखा. 

आर्य बब्बर ने ये भी बताया कि उन्हें भाई प्रतीक की दूसरी शादी की खबर न्यूजपेपर में छपे आर्टिकल से पता चली. उन्होंने बताया कि वो शॉक्ड रह गए थे.