शोब‍िज छोड़ ब‍िजनेसवुमन बनीं सलमान की हीरोइन, अब बेचेंगी ये खास प्रोडक्ट

12 AUG 2025

Photo: Instagram @zareenkhan

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अब सिर्फ एक्ट्रेस नहीं रहीं बल्कि बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया है. 

जरीन बनीं बिजनेसवुमन

Photo: Instagram @zareenkhan

जरीन ने एक वीडियो शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि उन्होंने हैप्पी हिप्पी नाम से ब्यूटी प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं.

Photo: Instagram @zareenkhan

साथ ही रिवील किया कि उन्हें इसके ऑर्डर्स मिलने भी शुरू हो गए हैं. जरीन खुद इन ऑर्डर्स की पैकेजिंग करती दिखीं. 

Photo: Instagram @zareenkhan

जरीन ने वीडियो में अपना छोटा-सा ऑफिस और स्टॉक रूम भी दिखाया. साथ ही बताया कि वो दो साल से इस पर काम कर रही थीं. जो अब सक्सेसफुल हो पाया है. 

Photo: Instagram @zareenkhan

जरीन ने बताया कि ये उनका पैशन बन गया था, जिसके लिए वो रातभर जागी हैं, मेहनत की है, जितनी बार चीजें बिगड़ी उतनी बार ठीक की. 

Photo: Instagram @zareenkhan

जरीन के इस अचीवमेंट पर फैंस भी बेहद खुश हैं. उन्हें खूब बधाई मिल रही है. हालांकि वहीं कई यूजर्स ट्रोल कर कह रहे हैं कि अब फाइनली सही रास्ते पर आई हो. 

Photo: Instagram @zareenkhan

बता दें, जरीन पिछले 4 साल से स्क्रीन से दूर हैं, वो आखिरी बार 2021 में हम भी अकेले तुम भी अकेले फिल्म में नजर आई थीं. इसके अलावा 2022 में उनका एक म्यूजिक वीडियो आया था. 

Photo: Instagram @zareenkhan

जरीन ने 2010 में सलमान खान के साथ वीर फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने गिनीचुनी 12 फिल्में कीं, जिनसे उन्हें खास पहचान नहीं मिली. 

Photo: Instagram @zareenkhan

अब जरीन बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. फैंस को उम्मीद है कि वो यहां जरूर कामयाब होंगी.

Photo: Instagram @zareenkhan