26 july 2025
Photo:Instagram/@zareenkhan
एक्ट्रेस जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा नहीं चला.
Photo:Instagram/@zareenkhan
एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहीं वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी नहीं रही. एक्ट्रेस जरीन 38 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. वो सिंगल हैं.
Photo:Instagram/@zareenkhan
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने शादी को लेकर अपना ओपिनियन रखा है.
Photo:Instagram/@zareenkhan
एक्ट्रेस को किसी यूजर ने कमेंट कर लिखा था, शादी कर लो बूढ़ी हो रही हो.' इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए जरीन ने कहा- 'तो क्या शादी करके मैं जवान हो जाउंगी?'
Photo:Instagram/@zareenkhan
'मुझे ये समझ नहीं आता कि हमारे देश में ही ऐसा होता है या फिर यूनिवर्सल दिक्कत है कि शादी ही हर समस्या का समाधान है.'
Photo:Instagram/@zareenkhan
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'एक इंसान जो खुद की जिम्मेदारी नहीं ले पा रहा, उसके ऊपर तुम और एक इंसान लाद दो, तो वो अपनी भी जिंदगी खराब करेगा और सामने वाले की भी.'
Photo:Instagram/@zareenkhan
'अगर शादी हो भी गई तो बच्चा हाथ से निकल गया तो ये बात होने लगेगी कि बच्ची हाथ से निकल गई तो उसका भी सॉल्यूशन ये ही होगा शादी करा दो तो सब ठीक हो जाएगा.'
Photo:Instagram/@zareenkhan
एक्ट्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आजकल शादी दो-तीन महीने से ज्यादा तो चल नहीं पा रही है. तो शादी हर समस्या का समाधान नहीं है.
Photo:Instagram/@zareenkhan