नॉर्मल डिलीवरी में था जान का खतरा, एक्ट्रेस ने दिया प्रीमैच्योर बेबी को जन्म, छलका दर्द

11 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' फेम तन्वी ठक्कर ने 19 जुन को प्रीमैच्योर बेबी बॉय को जन्म दिया था.

तन्वी ने दिया प्रीमैच्योर बेटे को जन्म

हाल ही में अपने लेटेस्ट व्लॉग में एक्ट्रेस ने इसके बारे में बताया. तन्वी ने कहा कि जब वह अपना नॉर्मल चेकअप कराने अस्पताल गईं तो उन्हें पता चला कि बेबी 3 सेंटिमीटर नीचे आ गया है.

आज तन्वी का बेटा डेढ़ महीने का हो गया है, पर सबकुछ बहुत जल्दबाजी में हुआ. 

तन्वी ने कहा- बेबी जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में आने वाला था. पर 19 जून को मैं योग क्लास गई, जहां मुझे काफी दिक्कत हो रही थी.

"मैं डॉक्टर के पास गई, उन्होंने मुझे बताया कि बेबी 3.5 सेंटिमीटर नीचे आ गया है. मैं यह सुनकर शॉक रह गई."

"मुझे एपीड्यूरल दिया गया, जिससे मेरी नॉर्मल डिलीवरी हो जाए, पर ऐसा नहीं हो पाया. मुझे अचानक से हाइपरटेंशन की दिक्कत हो गई."

"मैं कांपने लगी. मेरा बीपी काफी हाई हो गया था और इतनी देर में बेबी 5 सेंटिमीटर तक नीचे आ गया था."

"डॉक्टर ने कहा कि मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा हो सकता है. हम नॉर्मल डिलीवरी का इंतजार नहीं कर सकते, सी सेक्शन करना होगा."

तन्वी अगले 7 दिन तक हॉस्पिटल में रहीं. उन्होंने अपने बेटे का नाम क्रिशै कपाड़िया रखा है. बेबी के साथ फैमिली नए घर में शिफ्ट हो चुकी है.