गुपचुप की शादी, पति संग विदेश शिफ्ट हुई 38 साल की एक्ट्रेस, बोली- कुछ नया...

1 August 2025

Photo: Instagram @taapsee

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इंडिया में नहीं, बल्कि डेनमार्क में. तापसी ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स शेयर की हैं. 

तापसी हुईं विदेश शिफ्ट

Photo: Instagram @taapsee

इन पोस्ट्स से साफ नजर आ रहा है कि तापसी डेनमार्क शिफ्ट हो गई हैं. वैसे देखा जाए तो तापसी ने शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखा है. 

Photo: Instagram @taapsee

उन्होंने कोई भी कदम उठाने से पहले कभी भी फैन्स से शेयर नहीं किया. तापसी ने जो पोस्ट्स शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि वो डेनमार्क में गार्डनिंग कर रही हैं.

Photo: Instagram @taapsee

घर में ही तापसी ने रैस्पबेरी और सेब उगाए हैं. उनकी वो देखभाल भी कर रही हैं. तुलसी का एक पौधा लगाया है. और लिखा है कि इंडिया से डेनमार्क वो तुलसी लाने में सफल रहीं. 

Photo: Instagram @taapsee

इसके अलावा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन वो बोलती सुनाई दे रही हैं कि जन्मदिन के मौके पर उन्होंने कुछ नया शुरू करने का ठाना है. 

Photo: Instagram @taapsee

हालांकि, वो क्या काम है, इसके बारे में उन्होंने अबतक नहीं बताया है. सिर्फ इतना कहा है कि कभी फुरस्त से वो बैठेंगी इंटरव्यू के लिए, तब बताएंगी. 

Photo: Instagram @taapsee

बता दें कि तापसी पन्नू को आखिरी बार फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'खेल खेल में' नजर आई थीं. एक्ट्रेस की इस साल 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं. 

Photo: Instagram @taapsee