Photos: कपूर खानदान में जश्न, एक्ट्रेस ने बेटे संग किया नए घर में गृहप्रवेश, बोलीं- यहां हम नई...

23 Oct 2023

फोटो- सोनम कपूर, इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर लंदन से मुंबई शिफ्ट कर चुकी हैं. हालांकि, वहां भी उनका घर है, पर अब वो विदेश कम ही आना-जाना करेंगी. सोनम ने नया आशियाना बना लिया है. 

सोनम ने किया गृहप्रवेश

सोशल मीडिया पर सोनम ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया है कि वो नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं और यहां नई मेमोरीज बनाने के लिए तैयार हैं. 

पेस्टल पिंक चंदेरी सूट सोवनम ने पहना हुआ है. न्यूड मेकअप और लाइट जूलरी के साथ बालों को बन में बांधा हुआ है.

सोनम फोटोज के साथ कैप्शन में लिखती हैं- इस हफ्ते मैं, आनंद और बेटे वायु ने नए घर में शिफ्ट किया है. 

"हम सभी के दिल खुशी से भरे हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे सबकुछ अच्छा होगा. हम यहां नई मेमोरीज बनाने के लिए उत्साहित हैं."

इंडस्ट्री के दोस्त, सोनम को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. 

अनिल कपूर भी बेटी और दामाद के लिए बेहद खुश हैं. सोनम जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा करेंगी.