प्रेग्नेंसी के बाद स्क्रीन से दूर रहना चाहती थी एक्ट्रेस! 66 साल के एक्टर पिता से मिला हौसला

19 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बीते साल अगस्त के महीने में बेटे वायु का स्वागत किया था. पर एक्ट्रेस शादी के बाद से ही स्क्रीन से कुछ गायब नजर आईं.

सोनम ने कही ये बात

प्रेग्नेंसी के बाद सोनम लाइफ में काफी बिजी हो गईं. भारत में रहने से ज्यादा लंदन में रहने लगीं. फिर इन्होंने 'ब्लाइंड' फिल्म की घोषणा की.

बेटे की डिलीवरी के बाद एक ही फिल्म सोनम की रिलीज हुई. हालांकि, इस समय एक्ट्रेस के पास दो-तीन प्रोजेक्ट्स और हैं, पर वह स्टेप-बाय-स्टेप करियर में आगे बढ़ना चाहती हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि उनके पापा अनिल कपूर ने उन्हें प्रेग्नेंसी के बाद काम पर वापस लौटने के लिए मोटिवेट किया. 

"मैं पापा की तरह बढ़ती उम्र और परिवार के साथ काम करते रहना चाहती हूं. एंटरटेनमेंट और फिटनेस के साथ फैमिली और वर्क लाइफ बैलेंस करना चाहती हूं."

"शूटिंग सेट पर रहकर मैं बहुत खुश होती हूं. अगले साल मेरे दो प्रोजेक्ट्स आएंगे. सिनेमा में मैं कमबैक कर रही हूं."

"एक बेंचमार्क सेट करना चाहती हूं. लाइफ को इस तरह मैनेज करना चाहती हूं कि पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों को एक साथ लेकर चल सकूं."

"हालांकि, मेरा बेटा मेरे लिए महत्वपूर्ण है. पर करियर को आगे बढ़ाना भी मेरी जिम्मेदारी है. पापा ने मुझे सेट पर वापस लेकर आने में बहुत मेहनत की है."

"वही हैं जो मुझे हर रोज मोटिवेट करते थे, जिससे मैं काम पर वापसी कर सकूं. वर्क और फैमिली दोनों को बैलेंस करना मैंने उनसे सीखा है."