BF के साथ लिव-इन में नहीं रहेगी करोड़पति एक्ट्रेस, पेरेंट्स को छोड़ने से की तौबा, बोली- घर...

20 Aug 2025

Photo: Instagram @shraddhakapoor

पिछले काफी समय से श्रद्धा कपूर का नाम बिजनेसमैन राहुल मोदी संग जुड़ रहा है. कई बार दोनों की साथ में तस्वीरें भी वायरल हुईं.

श्रद्धा का लिवइन में रहने से मना

Photo: Instagram @shraddhakapoor

पर श्रद्धा या राहुल की ओर से अबतक इस रिश्ते पर कोई बयान सामने नहीं आया. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने लिवइन रिलेशनशिप में रहने की बात पर ये कहा. 

Photo: Instagram @shraddhakapoor

श्रद्धा के लिए लिवइन रिलेशनशिप में रहने का आइडिया सही नहीं. उन्होंने कहा- मुझे अपने पेरेंट्स के साथ रहना बहुत पसंद है. 

Photo: Instagram @shraddhakapoor

मेरे लिए मुश्किल होगा, अपने पेरेंट्स का घर छोड़कर किसी दूसरे घर जाना या किसी और के साथ रहना. मैं ये नहीं कर पाऊंगी. 

Photo: Instagram @shraddhakapoor

बता दें कि श्रद्धा साल में बहुत कम फिल्में कर रही हैं. पर वो सुनिश्चित कर रही हैं कि बेस्ट फिल्में ही खुद के लिए चुनें. आखिरी बार श्रद्धा 'स्त्री 2' में दिखी थीं.

Photo: Instagram @shraddhakapoor

राजकुमार राव के साथ इनकी जोड़ी बनी थी. ये फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल थी. सरकटे पर कहानी आधारित थी. श्रद्धा ने फैन्स का इस फिल्म से दिल जीता.

Photo: Instagram @shraddhakapoor

इसके अलावा श्रद्धा शादी कब कर रही हैं, इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है. राहुल मोदी को वो डेट कर रही हैं या नहीं, इसके बारे में भी उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा है. 

Photo: Instagram @shraddhakapoor