एक्टर शार्दुल का बदल गया हुल‍िया, प्यार में टूटा दिल? मामला है कुछ और...

8 Mar 2024

फोटो- शार्दुल पंडित

रेडियो जॉकी, होस्ट, टीवी एक्टर शार्दुल पंडित ने जब 'बिग बॉस' में पार्टीसिपेट किया तो खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. कुछ टीवी शोज में भी ये नजर आए, लेकिन इनके किरदार की कुछ खास चर्चा नहीं हुई. 

शार्दुल का बदला लुक

अब एक्टर जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. मुंबई और दुबई लगातार ट्रैवल कर रहे हैं. गाने का नाम है 'तोड़िएगा ऐसा दिल'.

इस सॉन्ग के लिए शार्दुल ने अपनी फिजीक और लुक में काफी बदलाव किए हैं. ट्रांसफॉर्मेशन ऐसा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

शार्दुल का लुक एक लवर का है, जिसका दिल तोड़कर लड़की किसी और के पास चली जाती है. प्यार में इन्हें धोखा मिलता है. हाल ही में अपने इस किरदार और लुक के बारे में शार्दुल ने बात की. 

शार्दुल ने कहा- म्यूजिक डायरेक्टर चाहते थे कि मैं अपने सबसे खराब समय में दिखूं. गंदे नेल्स, लंबे बाल, गंदे कपड़े, टूटा हुआ इंसान और चोट के निशान दिखने चाहिए थे. 

उन्होंने कोई भी मार्क छिपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करने से इनकार किया था. उनका कहना था कि ये किरदार एक टूटे हुए प्रेमी का है. 

उनके पास दो लुक्स थे, एक क्लीन शेव और एक खराब सा दिखने वाला. उन्होंने जब दोनों ही लुक टेस्ट किए तो उनमें से ये बेहतर दिखा. तो यही सॉन्ग के लिए लिया गया.