तलाक का झेला दर्द, 4 साल की है बेटी, अब इस एक्टर संग रिलेशनशिप में एक्ट्रेस

फोटोज- इंस्टाग्राम

 15 July 2023

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस संजीदा शेख आजकल हर्षवर्धन राणे को डेट करने को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. 

रिलेशनशिप में संजीदा

दोनों लव बर्ड्स वेकेशन पर साथ गए हुए हैं. इनके साथ संजीदा की चार साल की बेटी भी गई है.

यहां से संजीदा ने खुद की कुछ सिजलिंग, ग्लैमरस और रिवीलिंग फोटोज शेयर की हैं. 

इन फोटोज में देखा जा सकता है कि संजीदा ने ऑलिव ग्रीन क्रॉप टॉप पहना है, साथ में पैंट्स कैरी की हुई हैं.

खुले बालों को लहराते हुए, एक्ट्रेस कैमरे में पोज दे रही हैं. इन फोटोज को संजीदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

चौंकाने वाली चीज है, फोटो कैप्शन. संजीदा ने लिखा है कि प्राइवेसी, इंसान की पावर होती है. 

इस कैप्शन से जाहिर हो रहा है कि संजीदा और हर्षवर्धन, दोनों ही लाइफ में प्राइवेसी चाहते हैं.

हालांकि, दोनों में से किसी की भी ओर से रिलेशनशिप की बात कबूल नहीं की गई है, पर फोटोज से समझा जा सकता है कि दोनों साथ हैं.

बता दें कि संजीदा का कुछ साल पहले एक्टर आमिर अली संग तलाक हुआ है. दोनों की 4 साल की बेटी है जो साल 2019 में सेरोगेसी से हुई थी.