फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
38 साल की रिद्धि डोगरा लाइमलाइट में आ गई हैं. वेब सीरीज 'असुर 2' में दमदार एक्टिंग के लिए जानी जा रही हैं.
रिद्धि का हुआ ब्रेकअप?
पर एक बात और है, जिसकी वजह से लोगों की नजर इनपर आ टिकी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.
इस फोटो में एक शीशा है, जिसपर रेड लिपस्टिक से लिखा है कि करण बदतमीज है.
बस फिर देर किस बात की थी. लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि कहीं रिद्धि करण नाम के शख्स को डेट तो नहीं कर रही हैं.
बता दें कि रिद्धि ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- मेरा दिल टूटने का कारण तो मेरा करण ही निकला. क्या आपका भी दिल किसी करण ने तोड़ा है?
रिद्धि जिस करण की बात कर रही हैं, वह कोई और नहीं बल्कि एक्टर करण वी ग्रोवर हैं जो शादीशुदा हैं.
जब यूजर्स को पता चला कि करण शादीशुदा हैं तो उन्होंने रिद्धि से ये सवाल करना शुरू कर दिया कि फिर आप एक शादीशुदा शख्स को डेट कर रही हैं?
हालांकि, रिद्धि ने यह पोस्ट एक प्रोजेक्ट के लिए शेयर की, जिसमें दोनों साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आने वाले हैं.
बता दें कि रिद्धि ने साल 2011 में राकेश बापट से शादी की थी, पर साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया.