पूजा चोपड़ा का बॉलीवुड में करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. विद्युत जामवाल संग एक्ट्रेस 'कमांडो' में नजर आई थीं.
दर्द में बीता पूजा का बचपन
हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा में अपने जीवन के उन पलों के बारे में बताया, जहां उन्होंने बचपन में केवल दुख देखा.
पूजा को सिंगल मॉम ने बड़ा किया है. जब एक्ट्रेस 20 दिन की थीं, तभी उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.
पूजा ने बताया कि जब मां बाहर काम पर जाती थी तो मेरी बहन मुझे देखती थी तो उसका बचपन मेरे से भी ज्यादा खराब बीता है.
मेरे बहन ही मुझे स्कूल के लिए रेडी करती थी. स्कूल छोड़ने जाने से लेकर जब तक मैं घर वापस लौटती थी, वह सारा काम निपटाकर रखती थी.
जब मैं स्कूल से वापस लौटती थी तो मेरी बहन ही मुझे पढ़ाती थी. अपने साथ मेरे भी काम करती थी.
मेरा बचपन इतना खराब बीता कि स्कूल में मैंने यूनिफॉर्म से लेकर बैग और किताबें तक मैंने सेकेंड हैंड इस्तेमाल कीं.
कई बार तो हमारे पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे, जिसकी वजह से घर पर खाना नहीं बनता था.
आज मैं करियर में सक्सेसफुल हुई हूं तो इसके पीछे केवल मेहनत है.