आमिर खान के होने वाले दामाद 38 साल के नूपुर खिशरे, दुल्हनिया आयरा खान को घर लाने के लिए रेडी हैं.
अपने फ्रेंड्स के साथ नूपुर, बारात में घोड़ी चढ़कर नहीं, बल्कि रनिंग करके वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे हैं.
नूपुर और आयरा, दोनों ने ही अपनी शादी के कुछ रिचुअल्स काफी अलग रखे हैं. फिटनेस फ्रीक नूपुर ने बारात लेकर जाने के लिए एक अलग ही तरीका निकाला है.
व्हाइट शॉर्ट्स, ब्लैक गंजी, ब्लू स्पोर्ट शूज में रनिंग करके नूपुर, दुल्हनिया आयरा को लेने पहुंचे हैं.
वेडिंग वेन्यू पर पहुंचकर नूपुर शिखरे ने ढोल बजाया. मां और दोस्तों संग जमकर डांस भी किया.
बता दें कि नूपुर और आयरा दोनों ही आज अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करा रहे हैं. 8 जनवरी को दोनों उदयपुर में शादी करेंगे.
आमिर खान के होने वाले दामाद, पेशे से जिम ट्रेनर हैं. कई सेलेब्स को इन्होंने ट्रेनिंग दी है.
आयरा और नूपुर काफी सालों से एक-दूसरे संग लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे. बीते साल इन्होंने सगाई की, अब शादी करने जा रहे हैं.