शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. और इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं नयनतारा.
कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं नयनतारा
नयनतारा साउथ की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. पर कॉन्ट्रोवर्सी से भी इनका गहरा नाता रहा है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं...
एक बार नयनतारा, तिरुमाला मंदिर में चप्पल पहनकर अंदर चली गई थीं, जिसके बाद काफी बवाल मचा था. नयनतारा ने उस समय मंदिर के अंदर फोटोशूट भी कराया था.
तमिल एक्टर राधा रवि ने नयनतारा को कुछ अपशब्द कह दिए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई थीं. दरअसल, नयनतारा, एक ट्रेलर लॉन्च पर पहुंच नहीं पाई थीं.
तमिल फिल्म 'Thirunaal' में नयनतारा ने एक स्कूल के बच्चे को लिप किस कर दिया था, जिसपर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी.
तमिल फिल्म 'Massu' के सेट पर नयनतारा को उनके को-स्टार Premigi ने 'आंटी' कहकर बुला लिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी नाराज हो गई थीं.
कहते हैं नयनतारा की दो बार शादी होते-होते टूट गई थी. एक बार तो इनकी शादी के कार्ड भी बंट गए थे, पर आखिरी वक्त पर रिश्ता टूट गया.
नयनतारा का नाम डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा से भी जुड़ चुका है. दोनों के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी.
नयनतारा ने जब करियर की शुरुआत की थी तो उनकी Simbu संग कुछ पर्सनल फोटोज लीक हो गई थीं, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी.