4 July 2025
Credit: Rahul Dev
बॉलीवुड के कई कपल हैं, जो सालों से एक-दूसरे के प्यार में हैं, लेकिन अब तक शादी नहीं की है. इस लिस्ट में मुग्धा गोडसे और राहुल देव का नाम भी शुमार है.
मुग्धा और राहुल सालों से लिवइन में रह रहे हैं, लेकिन अब तक कपल ने शादी नहीं की है. इनके रिश्ते को 12 साल हो गए हैं.
खास मौके पर एक्ट्रेस ने राहुल देव संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों के बीच प्यार ही प्यार दिख रहा है.
तस्वीर में दोनों एक बेंच पर बैठे हुए हैं और एक-दूसरे की आंखों में डूबे नजर आ रहे हैं. पार्टनर संग फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं कि '12 साल... (कौन गिन रहा है).'
मुग्धा और राहुल देव की रोमांटिक तस्वीर पर फैन्स भी दिल हारते दिख रहे हैं. सभी इस जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं.
बात करें, कपल के रिश्ते की तो दोनों की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जल्दी ही दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और इन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया.
राहुल देव ने 1998 में रीना देव से शादी की थी. शादी से कपल को एक बेटा सिद्धार्थ हुआ. 2009 में रीना देव का कैंसर से निधन हो गया था. पत्नी के जाने के बाद राहुल बिना शादी किए मुग्धा संग रिलेशन में हैं.