13 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहा एक्टर, कंफर्म हुआ रिश्ता?

6 Apr 2024

Credit: Instagram

'बरसातें' सीरियल में कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

 कुशाल-शिवांगी कर रहे डेट

साथ काम करते-करते दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड भी बन चुका है. शो में इनकी केमिस्ट्री तो अच्छी दिखी ही, लेकिन रियल लाइफ केमिस्ट्री भी काफी चर्चा में है. 

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इनकी रोमांटिक फोटोज भी वायरल हुई थी, जिसके बाद इनकी डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी. 

वहीं अब कुशाल और शिवांगी की को-स्टार आराधना शर्मा ने कहीं ना कहीं इनके रिलेशनशिप में होने की हिंट दी है.

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि शिवांगी को शूटिंग के समय पानी-पूरी खाने का मन हुआ, तो कुशाल ने किसी तरह सेट पर पानी पूरी अरेंज कराये.

आराधना ने ये भी कहा कि 'मुझे नहीं पता कि इनके बीच क्या चल रहा है. पर हां उन्हें साथ देखकर अच्छा लगता है. कुशाल ने जिस तरह शिवांगी के लिये पानी पूरी मंगाई वो बहुत क्यूट है.'

को-एक्ट्रेस की बातों पर रिएक्ट करते हुए कुशाल ने कहा कि और किस-किस को पानी पूरी खानी है. हालांकि, अब शिवांगी या कुशाल में से किसी ने डेटिंग की खबरों पर रिेएक्ट नहीं किया है.