2 जून को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आ रही है, नाम है 'स्कूप'. इसमें करिश्मा तन्ना लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
करिश्मा का छलका दर्द
करिश्मा, वेब सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. ऐसे में वह मीडिया संग अपने पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी कुछ शेयर कर रही हैं.
हाल ही में करिश्मा एक इंटरव्यू के दौरान इमोशनल हो गईं. उन्होंने बताया कि जब वह पैदा हुई थीं तो उनके पापा को यह बात अच्छी नहीं लगी थी.
करिश्मा ने बताया कि उनकी मम्मी ने उन्हें यह बात बहुत समय बाद बताई. कहा कि तुम्हारे पापा को एक बेटा चाहिए था, पर तुम हो गईं.
"ऐसे में तुम्हारे पापा ने तुम्हारा चेहरा एक महीने तक नहीं देखा था. मेरे लिए यह बहुत दुखद पल रहा."
करिश्मा ने बताया कि मां की यह बात सुनकर मैं टूट गई थी. मैंने सोचा कि मैं अपने पेरेंट्स को वो जिंदगी दूंगी जो एक बेटा दे सकता है.
"मैंने कभी खुद के लिए एक टिपीकल लाइफ नहीं चाही. शादी करके बच्चे पैदा करना मेरा कभी मोटिव नहीं रहा."
"मैं अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहती थी जो अब मैं अपनी फैमिली के साथ कर भी रही हूं."
बता दें कि करिश्मा ने 17 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू किया था. सीरियल था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'.