पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश संग शादी को लेकर चर्चाओं में आए हुए हैं.
हालांकि, एक्टर ने साफ तौर पर कह दिया है कि शादी की बात अगर है तो अभी इसमें टाइम है.
हाल ही में करण कुंद्रा एक इवेंट में स्पॉट हुए. पर इनके स्टाइल ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.
करण ने ग्रे को- ऑर्ड सूट पहना था, इसके ऊपर टर्कॉइज कलर का लॉन्ग ओवरकोट पहना था.
यानी की कोट के ऊपर करण ने कोट पहना हुआ था. ग्रे सूट के साथ जो पैंट पहनी थी, वह बेलबॉटम थी.
इसके साथ करण ने नेक में सिल्वर जूलरी पहनी थी. ऊंगलियों में रिंग्स पहनी हुई थी.
ब्लैक शाइनी शूज के साथ लुक कम्प्लीट किया हुआ था. एक्टर का यह डैपर अंदाज सभी को पसंद आया.
पर कुछ लोग थे जो करण के फैशन स्टाइल को देखकर कन्फ्यूज हो रहे थे.
उनका पूछना था कि आखिर एक्टर को ठंड क्यों लग रही है? क्योंकि यह तो जा चुकी है.