9 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुआ एक्टर, दिए कोजी पोज, बोला- मैं तेरा, तू मेरी बस

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर बॉयफ्रेंड करण ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट की है.

करण ने किया बर्थडे विश

इस पोस्ट में करण ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी के लिए प्यार जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस.

"मैं प्रार्थना करूंगा कि तुम्हें वो सब मिले, जिसकी तुम कामना करती हो. तुम्हारा दिल चाहता है."

"मैं हमेशा तुम्हें बस हंसाता रहूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं लड्डू. तुम मेरी कॉम्प्लीकेटेड लाइफ में आईं और मैंने देखा कि सबकुछ बहुत सिंपल हो गया."

"मैं तेरा और तू मेरी बस और कुछ समझने की जरूरत नहीं." इसी के साथ करण ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.

इन फोटोज में करण और तेजस्वी काफी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. कोजी होते दिख रहे हैं.

ये फोटो बीती रात की हैं, जब करण, तेजस्वी को रेस्त्रां लेकर गए थे. जहां दोनों ने मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट किया था.

तेजस्वी ने रेड बैकलेस ड्रेस पहनी हुई है. वहीं, करण ने ब्लैक आउटफिट के साथ ब्लू ओपन शर्ट कैरी की हुई है.

बता दें कि इस पार्टी में तेजस्वी के पेरेंट्स भी शामिल हुए थे. करम और तेजस्वी, दोनों ही एक-दूजे के बेहद करीब नजर आए.