करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
इन दिनों करण और तेजस्वी वेकेशन पर हैं और साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
करण ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की फोटो भी शेयर की है. कपल को साथ में मॉर्निंग ब्रेकफास्ट एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है.
मॉर्निंग ब्रेकफास्ट एंजॉय करते हुए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी को प्यारी सी Kiss भी दी.
टेबल पर Yummiii ब्रेकफास्ट और करण-तेजस्वी को रोमांटिक होता देखकर इनके फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ये दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा काफी क्यूट.
कई लोग हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
करण और तेजस्वी की दोस्ती बिग बॉस 15 में हुई थी. शो में दोनों नजदीक आए और अपने प्यार का इजहार किया.