एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने साल 2020 में गौतम किचलू संग शादी की थी. इसके बाद साल 2022 में इन्हें बेटा हुआ.
काजल ने कही ये बात
बेटा का नाम नील है. एक्ट्रेस काफई समय तक स्क्रीन से गायब रहीं, पर अब धीरे-धीरे वापसी की कोशिश में लगी हैं.
हाल ही में काजल ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया, जिसमें बेटे की डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन को लेकर बात की.
काजल ने बताया कि मैं डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन में चली गई थी और यह एक नॉर्मल चीज है.
"अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको फैमिली के सपोर्ट की इसमें जरूरत होती है."
"बस आप खुद के लिए समय निकालें. दोस्तों के साथ चाय-कॉफी पर जाएं. वर्कआउट करें और फेवरेट एक्टिविटी भी करें."
"मैं इससे अब बाहर आ चुकी हूं. पूरी तरह ठीक हूं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस दौरान मैं काफी गुस्से में रहने लगी थी."
"मेरी शादी तक खतरे में आ गई थी. मैं हसबैंड को परेशान करती थी. हम दोनों के लिए यह काफी टफ टाइम रहा."
"पर गौतम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. वह मेरी सुनते थे और समझाते भी थे. हम दोनों बहुत खुश हैं."