शादी से पहले दूल्हे के प्यार में खोईं गोविंदा की भांजी, हुईं रोमांटिक, 38 में बनेंगी दुल्हन

22 FEB 2024

Credit Arti Singh

मशहूर एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि आरती मई या अप्रैल में बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी.

बॉयफ्रेंड संग आरती का रोमांस

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर आरती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड की पहली झलक फैंस को दिखाई थी. दोनों प्यार में डूबे दिखे थे. 

लेकिन अब शादी से पहले एक बार फिर आरती ने अपने ड्रीम मैन पर प्यार लुटाया है. आरती ने बॉयफ्रेंड संग एक नई तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.

फोटो में आरती अपने सपनों के राजकुमार को प्यार से निहारती दिख रही हैं. उन्होंने बॉयफ्रेंड का हाथ थामा हुआ है.

फोटो पर हर तरफ दिल ही दिल नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आप कपल के प्यार की गहराई का पता लगा सकते हैं.

हालांकि, आरती के सपनों का राजकुमार कौन है? इससे अब तक फैंस अनजान हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने अभी तक बॉयफ्रेंड का चेहरा रिवील नहीं किया है. अब लगता है कि आरती सीधा शादी में ही पति के चेहरे से पर्दा उठाएंगी.

आरती ने अब तक अपनी शादी को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन उनके भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने एक्ट्रेस की वेडिंग को सच बताया है. उनका कहना था कि वो जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.

आरती सिंह की बात करें तो वो 38 साल की हैं. वो कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं, जिनमें- मायका, उतरन, वारिस, ससुराल सिमर का, उड़ान शामिल हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस में भी दिख चुकी हैं.