टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. इनकी उम्र 38 साल है, पर अभी यह बेबी प्लानिंग नहीं कर रहीं.
दिव्यांका ने कही ये बात
दिव्यांका ने फैन्स के बीच अपनी पहचान 'ये है मोहब्बतें' सीरियल में 'इशी मां' का रोल अदा कर बनाई. घर-घर में यह इसी नाम से जानी गईं.
इस सीरियल के दौरान दिव्यांका की मुलाकात विवेक दहिया से हुई. प्यार हुआ. कुछ साल दोनों ने डेट किया और पंजाब में शादी रचाई.
हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने कहा कि अगर वह विवेक से शादी नहीं करतीं और वह उन्हें न मिलते तो अबतक वह एक बच्चे को गोद ले चुकी होती.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने कहा- मैं एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में थी. इससे बाहर निकलने के लिए मैंने खुद को काम में झोंक दिया.
"उसी दौरान मुझे पैर में फ्रैक्चर भी हुआ. तब मेरी मम्मी ने मुझे खुद से प्यार करना सिखाया. मेरी मम्मी ने मुझसे पूछा, तुम खुद से प्यार करती हो?"
"और मेरी मम्मी बड़े आज के जमाने की बात कर रही थीं. बाहर क्यों ढूंढना प्यार को, खुद से प्यार करो न.अगर उस समय मुझे विवेक नहीं मिले होते, जो कि ठीक है सही टाइम पर मिले. तो मैं एक बच्चा गोद ले चुकी होती."
"मैं उस जोन में जा रही थी. मैं प्यार करना चाहती थी और देना भी. मैं एक कंपैनियन चाहती थी, जिसे मैं उतना प्यार दे सकूं और जो मुझे उतना प्यार दे सके."
"और जरूरी नहीं कंपैनियनशिप एक ही तरह की होनी चाहिए. मुझे उस समय मोहब्बत नहीं चाहिए थी, मुझे एक बेबी चाहिए था. पर जब विवेक लाइफ में आए तो चीजें बदलीं. पति बच्चों से कम है क्या."