'TV एक्टर' कहकर बुलाते हैं, 12 घंटे काम करते हैं, फ‍िर भी नहीं इज्जत, बोले धीरज

14 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने के बाद एक्टर धीरज धूपर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. 

धीरज का छलका दर्द

इसका खुलासा एक्टर ने खुद किया. वेब सीरीज Tatlubaaz में यह दिखाई देंगे. सीरीज में धीरज एक कॉन मैन का रोल अदा करते नजर आएंगे. 

हालांकि, एक्टर ने टीवी जगत को हमेशा के लिए अलविदा नहीं कहा है, बस इतना जरूर है कि धीरज टीवी के साथ और फील्ड्स में भी काम करना चाहते हैं. 

धीरज ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मकसद सिर्फ एक्टिंग करना है. पर कई लोगों ने उन्हें सिर्फ एक टीवी एक्टर समझा. माथे पर 'टीवी एक्टर' का टैग लगाया. उन्हें वह अपने काम से जवाब देना चाहते हैं. 

एक्टर कहते हैं कि मैं किसी भी मीडियम को नीचा नहीं दिखाना चाहता हूं. बस इतना कहना चाहता हूं कि टीवी एक्टर्स बहुत मेहनत से काम करते हैं.

"टीवी पर हर तीन दिन में एक सीरियल प्रोड्यूस होता है. थकान और इमोशनली टूटने के बावजूद भी हम लोग 12 घंटे काम करते हैं."

"कई तरह के इमोशन्स को टीवी पर दर्शाते हैं, क्योंकि क्राफ्ट की इज्जत करते हैं. कई लोग हमें कहते हैं कि ये तो टीवी स्टार है, ओटीटी प्रोजेक्ट नहीं हो पाएगा."

"मैं सोचता हूं कि क्या एक्टिंग में भी कई फील्ड्स होती हैं. कैसे एक्टिंग टीवी पर अलग, फिल्मों में और ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट्स में अलग हो सकती है. यह तो एक ही क्राफ्ट है न."

"हालांकि, मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे टीवी शो के ऑफएयर होने के दो महीने के अंदर ओटीटी प्रोजेक्ट मिल गया."