TV पर जमाई धाक, अब 'गोपी बहू' की फिल्मों में एंट्री, बोलीं- मेरा सपना पूरा हुआ

4 April 2024

फोटो- देवोलीना भट्टाचार्जी

'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का रोल करके घर-घर में मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी अब फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं. 'बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी' में ये नजर आने वाली हैं. 

फिल्मों में किया डेब्यू

अपने डेब्यू पर देवोलीना ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं खुश हूं कि फिल्मों में मैंने एंट्री कर ली है. उम्मीद करती हूं कि मेरे फैन्स और सपोर्टर्स मुझे पसंद करेंगे जैसे हर बार करते आए हैं.

"मैं अब केवल एक मीडियम तक ही सीमित नहीं हूं. बड़े पर्दे के ऑफर्स के लिए भी मैं अब ओपन हूं. टीवी और ओटीटी की दुनिया में काम करने के बाद एक यही मीडियम बचा था, जिसमें मैं काम करना चाहती थी."

"मेरा अब वो सपना भी पूरा हो गया है. हालांकि, मैंने टीवी या ओटीटी की दुनिया को छोड़ा नहीं है. अगर मुझे कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो मैं जरूर करूंगी."

"मैं एक एक्टर हूं और मेरा काम एक्टिंग करना है. हालांकि, बॉलीवुड स्क्रीन्स को बेस्ट माना जाता है और हर एक्टर उसपर रूल करना चाहता है."

"मैं भी यही चाहती हूं. लेकिन मैं अच्छी स्टोरीज के लिए ओपन हूं. मैं अपना काम एन्जॉय करती हूं, फिर वो चाहे थिएटर हो या फिर छोटा-बड़ा पर्दा. फिल्म में काम कर लेने का मतलब ये नहीं है कि मैं टीवी या वेब की दुनिया से दूर चली गई हूं."

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13', 'बिग बॉस 14' और 'बिग बॉस 15' किया. फैन्स ने इन्हें काफी पसंद किया था.