'गोपी बहू' की गोद में किसका बच्चा? शादी के 1 साल बाद दी गुडन्यूज

7 Feb 2024

फोटो- देवोलीना भट्टाचार्जी

टीवी की पॉपुलर 'गोपी बहू' देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी गोद में एक नन्ही परी को देखा जा सकता है. 

देवोलीना ने शेयर की फोटो

पहली फोटो देखने के बाद तो हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो उनकी बेटी नहीं, बल्कि भाई की बेटी है.

दरअसल, देवोलीना ने इस नन्ही परी को अपनी 'लाइफलाइन' बताया है. साथ ही फोटोज में भाभी और भाई की झलक भी शेयर की है. 

देवोलीना का कहना है कि वो उनकी बेटी जैसी है. पर भाई की है. यानी की मेरी भतीजी है. जो एक महीने की हुई है. 

इसका नाम हम लोगों ने मिलकर काश्वी भट्टाचार्जी रखा है. इन्हें हम लोग प्यार से घर में कुहू बुलाते हैं. 

बता दें कि देवोलीना ने दिसंबर 2022 में शहनवाज शेख से शादी रचाई थी. दोनों कुछ साल रिलेशनशिप में रहे, इसके बाद हिंदू और मुस्लिम धर्म में इन्होंने शादी की. 

शादी के बाद देवोलीना को काफी निगेटिव कॉमेंट्स और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, पर उन्हें फर्क नहीं पड़ा था.