प्रेग्नेंट नहीं हो पा रहीं 38 साल की एक्ट्रेस, शुरू करना चाहती हैं फैमिली, पर...

7 Oct 2023

फोटो- देवोलीना इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से पॉपुलर हुईं 'गोपी बहू' उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जवाब देती नजर आईं.

मां बनना चाहती हैं देवोलीना

एक्ट्रेस से पूछे गया कि उनकी शादी को इतना समय हो गया है, 38 साल की वह हैं, ऑनस्क्रीन मां का रोल भी अदा कर चुकी हैं, असल लाइफ में कब मां बन रही हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए देवोलीना ने कहा- मैं हाल ही में एक शो साइन किया है, जिसकी तैयारियों में मैं जुटी हुई हूं. 

"दिसंबर के महीने में मैं प्लान कर रही थी कि मैं बेबी प्लान करूंगी, लेकिन अब क्योंकि मैंने शो साइन कर लिया तो वो पॉसिबल नहीं."

"मैं तो अपने पति के पीछे कबसे पड़ी हुई हूं कि फैमिली प्लान करते हैं. फैमिली शुरू करते हैं (हंसते हुए). पर अभी के लिए शो के कारण मैंने फैमिली प्लानिंग को होल्ड पर डाल दिया है."

बता दें कि देवोलीना ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड शाहनवाज से शादी की थी. दोनों साथ में काफी खुश हैं और लाइफ को कम्प्लीटली एन्जॉय भी कर रहे हैं. 

हालांकि, अक्सर ही देवोलीना और उनके पति को लोग ट्रोल करते हैं. दोनों की जोड़ी को लेकर मजाक बनाते हैं. पर एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि ये ट्रोल्स उनकी लाइफ में मायने नहीं रखते.