टीवी के पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' अक्सर ही ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होती हैं. एक्ट्रेस ने मुस्लिम लड़के से कुछ महीनों पहले शादी की थी.
तबसे अबतक देवोलीना पर ट्रोल्स बरसते ही नजर आते हैं. पर अब एक्ट्रेस ने सीख लिया है कि आखिर इन ट्रोल्स से सामना कैसे करना है.
देवोलीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने मुस्लिम लड़के शाहनवाज से शादी की है. लोग पीछा ही नहीं छोड़ रहे हैं. जब देखो ट्रोल करते हैं.
"शाहनवाज तो इस ऑनलाइन निगेटिविटी को बढ़ावा नहीं देते हैं. न ही इसपर ध्यान देते हैं. उन्होंने मुझे भी इस मामले में स्ट्रॉन्ग किया है."
"उनका कहना रहता है कि ये लोग हमें डिफाइन नहीं करते हैं कि हम कौन हैं. मुझे किसी भी ट्रोल की बात को बढ़ावा नहीं देना चाहिए."
"निगेटिव कॉमेंट्स जितने भी लोग कर रहे हैं वो हमारी लाइफ में मायने नहीं रखते हैं. मैं आज अगर किसी अमीर लड़के से शादी कर लेती तो लोग मुझे गोल्ड डिगर बुलाते."
"उन्हें तब भी शांति नहीं रहती, अभी भी नहीं है. इसलिए मैंने शाहनवाज की बात सुनकर और समझकर अब इन ट्रोल्स पर ध्यान देना बंद कर दिया है. जिसे जो कहना है, कहता रहे."