1 March 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
टूटी चप्पल, हुईं परेशान, 38 साल की एक्ट्रेस का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- ऐसी हील्स पहननी क्यों है?
डेजी की टूटी चप्पल
सलमान खान की बेस्टफ्रेंड डेजी शाह हाल ही में वेब सीरीज 'ताजः डिवाइडेड बाय ब्लड' की स्क्रीनिंग में नजर आईं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
दरअसल, हुआ यूं कि एक्ट्रेस जैसे ही ऑडिटोरियम में जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने लगीं, उनकी हील टूट गई.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आगे से पतली पट्टी वाली हाई हील्स डेजी ने पहनी थीं. पैरे के ज्यादा प्रेशर से यह टूट गईं.
डेजी शाह, सीढ़ी पर बैठीं और उन्होंने अपने लिए जूते मंगाए जो गाड़ी में रखे थे.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ब्लैक हाई बूट्स पहनकर वह इवेंट का हिस्सा बनीं. इस बात की जानकारी डेजी ने पैपराजी को दी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
डेजी शाह का इतना बताना लो और यूजर्स का इन्हें ट्रोल करना.
सोर्स- इंस्टाग्राम
लोगों का कहना रहा कि डेजी इतनी बड़ी स्टार हैं और एक ढंकी चप्पल तक नहीं खरीद सकतीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी हील्स पहननी ही क्यों हैं जो इतनी जल्दी टूट जाएं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इन लोगों की किसी भी बात का डेजी पर तो असर पड़ा नहीं, क्योंकि इवेंट को उन्होंने खूब एन्जॉय किया.
सोर्स- इंस्टाग्राम