3 July 2025
Credit: Chahat Khanna
चाहत खन्ना टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कंट्रोवर्सी में रह चुकी हैं. अब उन्होंने अपनी दो टूटी शादियों पर बात की है.
एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी है. वही किया जो उन्हें सही लगा. चाहता का मानना है कि ना उन्होंने कभी गलत का साथ दिया और ना ही किसी को गलत करने पर मजबूर किया.
Free Press Journal संग बातचीत में उन्होंने का तलाक का जिक्र करते हुए कहा- इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि दुनियावाले क्या सोचेंगे. मैं कभी गलत चीज को सपोर्ट नहीं करूंगी.
'आप में ऐसा करने का कॉन्फिडेंस और हिम्मत होनी चाहिए. मैं किसी गलत चीज का हिस्सा नहीं बनूंगी. मैं बहुत साहसी हूं. कभी भी बच्चों के लिए आपको टॉक्सिक मैरिज में नहीं रहना चाहिए.'
'आप जितना सोच सकते हैं, बच्चे उससे कई गुना ज्यादा प्रभावित होते हैं. जब वो बड़े होंगे, तब एहसास होगा कि उन्होंने बचपन में क्या झेला है.'
'इसलिए मैंने अपनी बेटियों के लिए तलाक लेने का फैसला किया.' एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी उनके एक्स हसबैंड संग रहती है. जबिक छोटी बेटी उनके साथ है.
चाहत बताती हैं कि उनकी छोटी बेटी को उन पर गर्व है. वो कहती हैं- मेरी छोटी बेटी काफी प्रैक्टिकल है. वो जल्दी किसी चीज या बात से प्रभावित नहीं होती है.
एक्ट्रेस ने उन्हें लेकर लिखी जाने वाली झूठी खबरों पर भी रिएक्ट किया है. वो कहती हैं कि 'मुझे अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता. मेरी चमड़ी मोटी हो चुकी है.'
चाहत खन्ना की पहली शादी भरत नरसिंहानी से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद उन्होंने फरहान मिर्जा संग दूसरी बार घर बसाया. इस शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं.
हालांकि, चाहत की दूसरी शादी भी नहीं चली और उनका तलाक हो गया. फरहान से निकाह करने के लिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया था. लेकिन तलाक के बाद उन्होंने वापस सनातन धर्म अपना लिया.