2 Feb 2023
Credit: Instagram
कृष्णा अभिषेक की बहन और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- आरती इस साल अप्रैल या मई में अपने बॉयफ्रेंड दीपिक चौहान से शादी कर सकती हैं. शादी के लिए गेस्ट लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है, जिसमें सबसे पहला नाम सलमान खान का है.
बताया जा रहा है कि आरती अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. वो धूमधाम से शादी करके लाइफ में सेटल होना चाहती हैं.
एक्ट्रेस की लाइफ में एक वक्त वो भी था, जब उन्हें लगता था कि लव मैरिज उनके नसीब में नहीं है. असल में दीपिक चौहान से पहले आरती एक्टर अयाज खान के साथ रिलेशनशिप में थीं.
दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया. बात शादी तक भी पहुंची थी, लेकिन उससे पहले इनका रिश्ता टूट गया.
स्पॉट बॉय को दिये इंटरव्यू में ब्रेकअप पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं जिससे भी प्यार करती हूं, अधूरा रह जाता है. लगता है कि लव मैरिज मेरे नसीब में ही नहीं है.
दोनों इस तरह एक-दूसरे के प्यार में डूबे थे कि ये भी कहा गया कि इन्होंने गुपचुप शादी कर ली है. पर आरती की भाभी कश्मीरा शाह और उनके बॉयफ्रेंड अयाज ने इन खबरों को झूठा करार दिया था.
अयाज के अलावा आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला से भी गहरा बॉन्ड शेयर करती थीं. दोनों के अफेयर की खबरें भी थीं. बिग बॉस 13 के दौरान कश्मीरा ने आरती से ये भी कहा था कि अगर सिद्धार्थ अच्छा लगता है, तो शादी की बात कर सकते हैं.
पर आरती ने कहा कि शो के बाहर देखेंगे. बिग बॉस खत्म हुआ, तो सिद्धार्थ, शहनाज के साथ रिलेशन में आ गए. आरती का चैप्टर वहीं खत्म हो गया. इसके बाद आरती की लाइफ में दीपक आए और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं.