शादी करने जा रहीं गोव‍िंदा की भांजी आरती! गेस्ट ल‍िस्ट में सबसे पहले सलमान का नाम

1 Feb 2024

फोटो- आरती सिंह

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि 38 की उम्र में आरती शादी करने जा रही हैं.

आरती करने जा रहीं शादी

बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग आरती मई या फिर अप्रैल के महीने में सात फेरे लेंगी. जिस भी महीने में आरती को वेडिंग वेन्यू मिलता है, वो शादी प्लान करेंगी. 

बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग आरती मई या फिर अप्रैल के महीने में सात फेरे लेंगी. जिस भी महीने में आरती को वेडिंग वेन्यू मिलता है, वो शादी प्लान करेंगी. 

सूत्र ने कहा- आरती शायद ड्रैगनफ्लाई को बतौर वेन्यू चुनने की कोशिश कर रही हैं. अगर यह वेन्यू फाइनलाइज होता है तो शादी यहीं होगी. 

"आरती एक ग्रैंड इंडियन वेडिंग प्लान कर रही हैं. वो नहीं चाहतीं कि इंडस्ट्री में कोई भी उनकी शादी अटेंड करने से पीछे रहे."

"आरती, शादी से कुछ दिन पहले ही अपनी बैचलरेट पार्टी करेंगी. पंजाबी स्टाइल में शादी होगी. इसमें हल्दी, मेहंदी और फेरे होंगे."

"वेडिंग लिस्ट में आरती और कृष्णा के अंकल गोविंदा का नाम सबसे पहले रहेगा. इनके अलावा सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार और शहनाज गिल शामिल रहेंगी."

"आरती पिछले एक साल से दीपक चौहान को डेट कर रही हैं. दोनों एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हैं और फ्यूचर दोनों साथ देखते हैं."