26 Mar 2024
फोटो- इंस्टाग्राम
गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन-एक्ट्रेस आरती सिंह आने वाले महीने में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
कृष्णा ने होली पार्टी में शादी की डेट रिवील की. साथ ही बहन की फैमिली प्लानिंग के बारे में भी बताया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
कृष्णा ने कहा- अगले महीने आरती की शादी हो रही है. आज मैं बहुत खुश हूं कि आरती के साथ हम लोग होली मना रहे हैं.
इसपर आरती ने कहा- काफी लंबे समय के बाद भाई के अलावा होली पर कोई और रंग लगाने वाला है. और उन्होंने खूब रंग लगाया भी है.
कृष्णा ने कहा कि आने वाली 25 तारीख के बाद इनकी जिंदगी रंग में ही होने वाली है. फिर नई फैमिली बनेगी. नई चीजें होंगी तो हम इसके लिए बहुत खुश हैं.
बता दें कि आरती सिंह, बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. पिछले कुछ सालों से दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे थे.
गोविंदा और उनके पूरे परिवार को आरती और कृष्णा इस शादी में इनवाइट करने वाले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि मामी सुनीता और मामा गोविंदा शादी का हिस्सा बनते हैं या नहीं.