होने वाले पति संग डेट नाइट पर गोविंदा की भांजी, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, कर ली सगाई?

16 Feb 2024

फोटो- आरती सिंह

गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह शादी करने वाली हैं. हाल ही में यह खबर इंटरनेट पर वायरल हुई थी. कॉमेडियन कृष्णा ने भी आरती की शादी की न्यूज कन्फर्म कर दी थी.

आरती ने कर ली सगाई?

कुछ दिनों पहले आरती ने अपने बॉयफ्रेंड और होने वाले पति दीपक चौहान से फैंस को इंट्रोड्यूस कराया. एक फोटो एक्ट्रेस ने दीपक संग शेयर की. हालांकि, इसमें दीपक का फेस नहीं दिख रहा था.  

पेशे से दीपक एक बिजनेसमैन हैं. करोड़ों कमाते हैं. आरती अपनी शादी काफी ग्रैंड करने वाली हैं. मुंबई का एक पॉश होटल, आरती ने तय किया है, जहां वो दीपक संग सात फेरे लेंगी. 

हाल ही में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर आरती, दीपक संग रोमांटिक डेट नाइट एन्जॉय करने गईं. इस दौरान उन्होंने रेड डीप नेक ड्रेक पहनी थी. रेड हील्स से लुक कम्प्लीट किया था.

इसी के साथ आरती मिरर सेल्फी लेती नजर आईं. और इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की. हार्ट शेप रिंग आरती को दीपक ने पहनाई थी. 

हालांकि, आरती और दीपक ने सगाई कर ली है, इसपर अभी तक एक्ट्रेस ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. न ही कन्फर्म किया है. पर इतना जरूर है कि दोनों अप्रैल या मई के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

कहा जा रहा है कि कृष्णा और आरती, शादी का सबसे पहला कार्ड मामा गोविंदा और मामी सुनीता को भेजेंगे. उन्हें पूरे परिवार के साथ शादी में इनवाइट करने वाले हैं.