दुल्हन की तरह सजा गोविंदा की भांजी का घर, फोटो शेयर कर बोलीं- नई शुरुआत

31 Mar 2024

फोटो- आरती सिंह

गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कुछ समय पहले ही शादी की डेट कन्फर्म की है. 

आरती ने खरीदा घर?

आरती, बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग 25 अप्रैल को शादी रचाएंगी. लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने नए सफर की शुरुआत कर ली है.

आरती ने नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. हालांकि, आरती की ओर से इसपर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. आरती ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें घर की बालकनी नजर आ रही है.

बालकनी पर गेंदे के फूलों से सजावट हुई दिख रही है. इसी के साथ आरती ने कैप्शन में लिखा है- नई शुरुआत. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने नया घर खरीद लिया है.

हालांकि, आरती की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है कि उन्होंने अपना सपनों का आशियाना खरीदा भी है या नहीं. 

या फिर आरती ने अपने घर पर शादी से पहले कोई पूजा रखी है, जिसके लिए उन्होंने लिखा है- नई शुरुआत. क्योंकि दीपक के साथ भी आरती नए सफर की शुरुआत करने वाली हैं. 

बता दें कि आरती ने कुछ महीनों पहले ही अपनी शादी दीपक चौहान के साथ कन्फर्म की थी. मामा गोविंदा और मामी सुनीता भी इस शादी का हिस्सा हो सकते हैं.